ISCPress

मान का बड़ा फैसला, एक विधायक को मिलेगी एक ही पेंशन

मान का बड़ा फैसला, एक विधायक को मिलेगी एक ही पेंशन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के खजाने से भारी बोझ कम करते हुए एक विधायक को एक ही पेंशन देने की योजना को लागू करने का बड़ा कदम उठाया है।

सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अब पंजाब में कई बार चुनाव जीतने वाले विधायकों और पूर्व विधायकों को एक ही टर्म की पेंशन मिलेगी। उन्हें सिर्फ एक ही कार्यकाल की पेंशन दी जाएगी। साथ ही विधायकों के परिवार को दी जाने वाली पेंशन में भी कटौती की जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का खजाना प्रदेश की जनता के लिए इस्तेमाल होगा, नेताओं के लिए नहीं। भगवंत मान ने नेताओं को मिलने वाली अनगिनत सुविधाओं के साथ ही राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को भी जोर शोर से उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा पढ़ लिख कर डिग्री लेकर नौकरियों के लिए जाते हैं तो उन पर लाठी चार्ज होता है। बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। युवक युवतियां डिग्री लेकर घर की ओर चले आ रहे हैं। वह डिग्री लेकर नौकरी मांगने जाते हैं तो पानी की बौछारें होती हैं, लाठी चार्ज होता है लेकिन नौकरी नहीं मिलती। हम इस मामले में बड़े कदम उठाने जा रहे हैं।

भगवंत मान ने कहा कि इस मुद्दे के अलावा जिस बारे में मुझे आपसे बात करनी है वह कुछ दूसरे मुद्दे भी हैं। हमारे जितने भी राजनीतिक लोग हैं, नेता और विधायक गण हैं, वह हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हैं कि सेवा का मौका दो। कोई राज करने का बोलकर वोट नहीं मांगता, सेवा का अवसर मांगते हैं।

भगवंत मान ने नेताओं को मिलने वाली भारी-भरकम पेंशन के बारे में बात करते हुए कहा कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारे विधायक हैं जिनमें कोई तीन बार जीता है, कोई हार गया है तो कोई 4-4, 5-5 बार जीता है। कुछ को टिकट नहीं मिलता, वह विधानसभा नहीं भी पहुंच पाते लेकिन फिर भी लाखों रुपए की पेंशन मिलती है। वह भी हर महीने किसी को 3:50 लाख तो किसी को 4:50 लाख ! बहुत से नेताओं को तो पांच पांच लाख रुपए की पेंशन मिलती है। राज्य के ख़ज़ाने पर करोड़ों रुपए का बोझ पड़ता है। बहुत से नेता है जो सांसद की भी पेंशन ले रहे हैं और राज्य विधानसभा में पहले विधायक रहे हैं तो विधायकी की पेंशन भी ले रहे हैं।

भगवंत मान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार इस दिशा में गंभीर फैसला ले रही है। विधायक चाहे दो बार बना हो, चाहे 5 बार या चाहे सात बार, लेकिन अब पेंशन सिर्फ एक टर्म की मिलेगी। इस से पेंशन पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए बचेंगे और राज्य के खजाने पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। पंजाब का खजाना लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा।

मान ने कहा कि सेवा करने वाले किसी भी व्यक्ति को इतनी पेंशन देना उचित नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि विधायकों की फैमिली को मिलने वाली पेंशन भी बहुत अधिक है उसमें भी कटौती की जाएगी। हमने जिम्मेदार अधिकारियों को इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं।

Exit mobile version