ISCPress

सपा सरकार में नक़ल आम, और भाजपा सरकार में पेपर लीक: मायावती

सपा सरकार में नक़ल आम, और भाजपा सरकार में पेपर लीक: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने UPTET की परीक्षा के पेपर लीक होने की घटना के बाद लिखा: ”जिस प्रकार सपा सरकार में नकल आम बात होती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आज की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रद्द हो जाना अति-गंभीर मामला। करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं।”

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा: ” यूपी सरकार इस ताजा घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी अति-शीघ्र उच्च-स्तरीय जाँच कराए एवं दोषियों को सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करे तथा आगे यथाशीघ्र इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।”

बता दें कि रविवार को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया है, अतिरिक्त महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले इस बात की घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा को रद्ध किया।

परीक्षा के रद्द होने से अभ्यर्थियों में खलबली मची है। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए फोर्स तैनात करना पड़ा है। आश्चर्य की बात ये है कि UPTET में पहली बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी। इसका मकसद हर हाल में परीक्षा को नकल मुक्त बनाना था। हालांकि परीक्षा से पहले ही सरकार के तमाम दावों की धज्जियां उड़ गई।

योगी सरकार की इस असफलता पर निशाना साधते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है, ”UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!”

Exit mobile version