ममता को खिलाड़ियों पर गर्व, लेकिन उनकी भगवा ड्रेस पर आपत्ति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भारतीय टीम को कल होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन बधाई देने के साथ-साथ ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस के दौरान पहनी जाने वाली जर्सी पर निशाना साधा है। ममता ने कहा “अब सब कुछ भगवा हो रहा है!
हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व विजेता बनेंगे… लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी ड्रेस भी भगवा हो गई है…! वे पहले नीला रंग पहनते थे”। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने मेट्रो स्टेशनों पर किए जा रहे भगवा रंग को लेकर भी ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा “यहां तक कि मेट्रो स्टेशनों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है”।
दरअसल टीम इंडिया की मैच जर्सी नीले रंग की है। लेकिन नेट प्रेक्टिस के दौरान टीम भगवा किट पहनती है। यह बदलाव अभी हाल ही में किया गया है। 2019 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इकलौते बेटे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सचिव बनाया गया। उसके बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले। प्रेक्टिस जर्सी के बदलाव को उसी से जोड़ा जा रहा है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और कल यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना मैच खेलने जा रही है। इसको लेकर पूरा देश न केवल टीम की जीत की दुआएं कर रहा है बल्कि अपने-अपने ढंग से टीम को सपोर्ट भी कर रहा है। विदेशी देसी कलाकार देश के प्रधानमंत्री, प्रदेशों के मुख्यमंत्री और न जाने कितने ही हाई प्रोफाइल मेहमान कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने जाने वाले हैं।