ISCPress

ममता बनर्जी का वादा, अपना खून बहा दूंगी लेकिन बंगाल में UCC, NRC नहीं लागू होने दूंगी 

ममता बनर्जी का वादा, अपना खून बहा दूंगी लेकिन बंगाल में UCC, NRC नहीं लागू होने दूंगी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ईद की नमाज के कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है।

इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है। हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमे यूसीसी स्वीकार्य नहीं है। मैं सभी धर्मों से सद्भाव चाहती हूं और आप सभी की सुरक्षा चाहती हूं।

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान ‘दंगा कराने’ की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से ‘साजिश का शिकार नहीं होने’ का आग्रह किया। ईद का पर्व रमजान के महीने की समाप्ति पर मनाया जाता है।

बनर्जी ने ‘रेड रोड’ पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।’’

ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… अगर कोई धमाका होता है तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भेज देती है कि सभी को अरेस्ट कर लो।

सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा। हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है। ममता बनर्जी ने कहा कहा कि हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं।

इलेक्शन के टाइम पर आप मुस्लिम नेताओं को चुन-चुन कर फोन करते हैं और कहते हैं कि आपको क्या चाहिए। ममता ने कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए उन्हें केवल प्यार चाहिए। हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को स्वीकार नहीं करेंगे। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ भी होता है तो कोर्ट चले जाते हैं। हमारे लोगों को जमानत तक नहीं मिलती है।

Exit mobile version