ISCPress

ममता बनर्जी ने दी बीजेपी नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी

ममता बनर्जी ने दी बीजेपी नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि , ”उन्होंने हमारे चार विधायकों को जेल में डाल दिया है। इस तरह वे हमारी संख्या कम करना चाहते हैं। अगर उन्होंने हममें से चार लोगों को चोरी के नाम पर जेल में डाल दिया तो हम भी पार्टी की ओर से निर्णय लेते हुए उनमें से आठ को जेल में डाल देंगे।

क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइलन मैच में भारत की हार पर राजनीति शुरू हो गई है। भारत की हार के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। संजय राउत के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी भारत को मिली हार का ठीकरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फोड़ा है। ममता का कहना है कि अगर क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीत जाता। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में पापियों की मौजूदगी वाले मैच को छोडक़र सभी मैच जीते।

बता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार और राशन भ्रष्टाचार मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिय मल्लिक, जीबनकृष्ण साहा और माणिक भट्टाचार्य वर्तमान में जेल में हैं। गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में तृणमूल के बाहुबली नेता अणुब्रत मंडल भी बंद हैं। गुरुवार को ममता ने कहा, केस्टो जेल में हैं, पार्थ जेल में हैं, माणिक जेल में हैं, बालू में हैं। जब आप (बीजेपी) अगले दिन कुर्सी पर नहीं होंगे तो कहां होंगे?”

बता दें कि जब ममता बनर्जी, बीजेपी नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी दे रही थीं, तब विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी जयनगर के दलुआखाकी गांव में थे। वहीं, उन्होंने कहा कि वह उस बयान के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर एफआईआर दर्ज कराएंगे।

ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने विपक्ष को धमकाना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि वह जानती हैं कि वह अपनी जमीन खो रही हैं। आने वाले दिनों में उनकी पार्टी के और भी नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे। गिरफ्तारियों से न तो भाजपा और न ही केंद्र का कोई लेना-देना है। ये सभी अदालत द्वारा आदेशित जांच हैं। उनकी पुलिस ने भी भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले खंगालने की कोशिश की लेकिन असफल रही।

Exit mobile version