ISCPress

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में ममता का सामना भाजपा की प्रियंका से

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में ममता का सामना भाजपा की प्रियंका से

पश्चिम बंगाल में इस महीने के आखिर में उपचुनाव होने वाले हैं जिसमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समाना भाजपा की प्रियंका टिबरीवाल से होगा.

पश्चिम बंगाल में इस महीने के आखिर में उपचुनाव होने वाले हैं जिसमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर सीट पर मैदान में होंगी जहाँ पर उनका सामना भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल से होगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हुई हिंसा के मामले में प्रियंका याचिकाकर्ता और वकील हैं. प्रियंका ने 2020 में भी चुनाव एंटली से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. समसेरगंज से बीजेपी ने मिलन घोष को उतारा है. जंगीपुर से उम्मीदवार सुजीत दास को उतारा है.

ग़ौर तलब है कि प्रियंका ने चुनाव बाद हिंसा में याचिका दायर की थी. भवानीपुर में ममता बनर्जी को घेरने के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति है बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर का ऑब्जर्वर बनाया गया है. अर्जुन सिंह के साथ सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह को बनाया. भवानीपुर का इंचार्ज महामंत्री संजय सिंह को बनाया गया है. उनके साथ दो को इंचार्ज बनाया गया है. हर एक वार्ड के लिए बीजेपी ने एक-एक विधायक को दी जिम्मेदारी दी है. एक्टर रुद्रनिल घोष को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रदेश के नेताओं के अलावा दो केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और हरदीप पुरी स्टार प्रचारक होंगे. शाहनवाज़ हुसैन और मनोज तिवारी भी सूची में शामिल हैं.

Exit mobile version