मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, 3 यात्री गिरे, 2 की मौत
महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए। इनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गाड़ी संख्या 12546 कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुआ, जो लोकमान्य टिळक टर्मिनस (LTT) से रक्सौल (Raxaul) जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन रात 8:18 बजे नासिक रोड स्टेशन से बिना रुके आगे बढ़ी थी। कुछ ही देर बाद ओढा स्टेशन के प्रबंधक ने नासिक रोड रेल प्रशासन को सूचना दी कि जेल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास ढिकलेनगर इलाके में तीन युवक ट्रेन से गिर गए हैं। पुलिस और रेलवे टीम मौके पर पहुंची तो दो शव रेलवे ट्रैक 190/1 से 190/3 के बीच पड़े मिले, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के नेतृत्व में नासिक रोड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ थी और कई यात्री दरवाजों के पास खड़े थे। धक्कामुक्की के दौरान संभवतः तीनों युवक अपना संतुलन खो बैठे और चलती ट्रेन से गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के साईनाथ नगर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। ट्रेन के लोको पायलट ने भी तुरंत नासिक रोड स्टेशन को सूचना दी। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ये तीनों युवक अपने परिवारों के साथ छठ मनाने के लिए बिहार जा रहे थे। हादसे ने त्योहार की खुशी के बीच मातम का माहौल पैदा कर दिया है।

