ISCPress

महाराष्ट्र, छात्राओं का हिजाब उतरवाया, शिकायत दर्ज

महाराष्ट्र, छात्राओं का हिजाब उतरवाया, शिकायत दर्ज

भाजपा शासित कर्नाटक के बाद अब माराष्ट्र में भी हिजाब विवाद गहराने लगा है जहाँ हाल ही में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बग़ावत के बाद भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई है.

ताज़ा मामला महाराष्ट्र के वाशिम का है. जहां नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम देने आई मुस्लिम छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर बुर्का और हिजाब हटाने के लिए कहा गया. छात्राओं को रोका कर जा हिजाबे उतारने के लिए कहा गया तो वहां काफी हंगामा हो गया.

एग्जाम सेंटर के कर्मचारियों पर अमानजनक शब्दों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि कर्मचारियों ने छात्राओं के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल किये हैं. इस घटना के बाद मुस्लिम छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि वाशिम में 6 सेंटर्स पर रविवार को नीट का एग्जाम था. मातोश्री शांताबाई गोटे कॉलेज भी इन में से एक था. जहाँ छात्राओं ने नीट एग्जाम दिया. पुलिस के ब्यान के अनुसार, एग्जाम वाले दिन दो मुस्लिम छात्राएं बुर्का और हिजाब पहनकर सेंटर पहुंची थी. पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक स्कूल कर्मचारियों ने छात्राओं को अपनी मर्जी से बुर्का और हिजाब हटाने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उसे जबरन काटने की बात कही.

वहीँ इस पूरे घटनाक्रम पर छात्राओं का कहना है कि “उन्होंने स्कूल अधिकारियों से उनकी जांच करने और फिर उन्हें अंदर जाने की अनुमति देने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारियों ने उनके साथ अपमानजनक तरीके से बात की.

छात्राओं ने कहा कि स्कूल कर्मचारियों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. याद रहे कि 17 जुलाई को देशभर में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोर्ड तय किए गए थे.

Exit mobile version