माफिया समाजवादी पार्टी के गले का हार है: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सभी माफिया सपा के गले का हार हैं।
फूलपुर से सहसो के कसरीवा में भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने राज्य की डबल इंजन सरकार को मजबूत करने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने सीधे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग जनता को गुमराह करके समाज को विभाजित करने का काम करते हैं।
योगी ने कहा कि देश और राज्य में जो भी बदलाव दिखाई दे रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। चाहे मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, काशी का शानदार दिवाली कार्यक्रम, अयोध्या धाम का दीपोत्सव हो, या मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे हो। 2025 के भव्य महाकुंभ की तैयारी भी केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। सपा का इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का विकास, युवाओं, किसानों और व्यापारियों से कोई सरोकार नहीं है। उनका केवल एक ही सिद्धांत है – “सबका साथ और सैफई परिवार का विकास।” इसके आगे वे सोच भी नहीं सकते।
योगी ने कहा, “हमने पहले भी कहा था कि उत्तर प्रदेश की धरती को दंगों से मुक्त बनाएंगे। राज्य में खनन, नकल, वन माफिया या पशु माफिया – किसी भी माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा। लेकिन सपा को इससे परेशानी होती है।”
उन्होंने कहा, “नकल माफिया को बचाने की कितनी भी कोशिश की गई, लेकिन वे बच नहीं पाएंगे। जितने भी माफिया हैं, वे सभी सपा के गले का हार हैं। इन्हीं पर उनकी रोजी-रोटी चलती है। इन्हीं के भरोसे ये लोग टिके रहते हैं।”
योगी ने कहा, “जब किसी ने युवाओं के लिए पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित की और उनके हित में काम किया, तो विपक्ष को तकलीफ होने लगी। हमने कहा था कि जो लोग युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे, उनके साथ हम भी कड़ा रुख अपनाएंगे। हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं मिलनी चाहिए।”