Site icon ISCPress

बिहार में सरकार अब माफिया और अधिकारी चला रहे हैं: पप्पू यादव

बिहार में सरकार अब माफिया और अधिकारी चला रहे हैं: पप्पू यादव

बेगूसराय: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को बुजुर्ग और उम्रदराज बताते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है। इससे पूर्व भी पप्पू यादव नीतीश सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। इस बार उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री पर सियासी अटैक किया है। पप्पू यादव ने पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, उम्रदराज हो गए हैं। बिहार सरकार को माफिया और अधिकारी चला रहे हैं, तो उसमें हम क्या करें।

अपराध को खत्म करने की जरूरत है
शनिवार शाम पटना से कटिहार जाने के दौरान बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा,“ नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, उम्रदराज हो गए हैं। हम तो रोज कह रहे हैं कि अपराध को खत्म करने की जरूरत है। खाकी का खौफ खत्म हो चुका है। पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज बिहार में नहीं बची है। पूरा बिहार अपराधी और माफिया के भरोसे है।

सत्ता पक्ष ईडी का उपयोग विपक्ष को परेशान करने के लिए करता है
उन्होंने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो सत्ता में हैं, वे ईडी का उपयोग सही के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष को परेशान करने के लिए करता है। राहुल गांधी ने इस संबंध में पूरी गंभीरता के साथ जो कहा है, वह सही कहा है।” पप्पू यादव ने भ्रष्ट अधिकारियों को वीडियो बनाने पर बनाने वाले का नाम गुप्त रखने और उस व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।’

कांग्रेस का नीतीश सरकार पर हमला
बेगूसराय में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य मदन मोहन झा ने भी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में हर रोज हत्या, लूट बलात्कार की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसे रोकने में विफल है। भ्रष्ट अधिकारियों के वीडियो बनाने की बात पर उन्होंने विस्तार से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पूर्णिया में इस तरह की व्यवस्था की है। बिहार का कोई भी व्यक्ति सिस्टम के खिलाफ जाकर भ्रष्टाचार करने का काम करता है, उसका जो वीडियो और ऑडियो देगा, तो हम उस व्यक्ति की पूरी मदद करेंगे।

Exit mobile version