Site icon ISCPress

मध्य प्रदेश: हिजाब में गैर-मुस्लिम छात्राओं की तस्वीर पर विवाद, स्कूल पहुंचा बुलडोजर

मध्य प्रदेश: हिजाब में गैर-मुस्लिम छात्राओं की तस्वीर पर विवाद, स्कूल पहुंचा बुलडोजर

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमुना सेकेंड्री स्कूल 10वीं कक्षा की गैर-मुस्लिम लड़कियों के हिजाब वाले पोस्टर के छपने के बाद से विवादों में घिर गया है।

इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल अफशां शेख, गणित के शिक्षक अनस अतहर और सुरक्षा गार्ड रुस्तम अली को छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने स्कूल में तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए बुलडोजर भी चलाया है।

अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दमोह नगर निगम प्राधिकरण ने स्कूल परिसर में बने नए भवन की पहली मंजिल से कथित अतिक्रमण हटा दिया। कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासन के लोगों को स्थानीय लोगों और इस स्कूल के छात्रों के परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

इससे पहले इसी महीने इस स्कूल का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया गया था। छात्रों में से एक की रिश्तेदार मुबारका बेगम ने कहा, “यह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमारे बच्चे 12 साल से यहां पढ़ रहे हैं। अफशां के पति शेख इकबाल ने दमोह में कोर्ट के बाहर रोते हुए कहा, “राजनीति ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया है।

अफशां फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उनके पति इकबाल उसे जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इस स्कूल की स्थापना वर्ष 2010 में गंगा यमुना वेलफेयर सोसायटी के तहत हुई थी। फुटेरा वार्ड में यह एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल है और इसके अधिकांश छात्र मजदूर वर्ग के परिवारों से आते हैं।

रविवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ने अवैध निर्माण को लेकर स्कूल प्राधिकरण को नोटिस जारी किया था और तीन दिनों के भीतर संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा था। उसके बाद मंगलवार को प्रबंधन की टीम बुलडोजर लेकर स्कूल पहुंची।

सीएमओ बीएल सिंह ने कहा, ‘हम मुख्य भवन के बगल में बन रहे नए भवन की पहली मंजिल से अवैध निर्माण हटा रहे हैं। स्थानीय लोगों को लगा कि हम स्कूल को गिराने आए हैं। जब उन्होंने हमारा विरोध किया तो हम पुलिस बल के साथ लौट आए।

Exit mobile version