ISCPress

फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए, वानखेड़े में होता तो जीत जाते: राउत

फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए, वानखेड़े में होता तो जीत जाते: राउत

ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। अब आज सोमवार को इस मैच को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की टिप्‍पणी सामने आई है। संजय राउत ने अपने बयान में कहा, “हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते।”

उन्होंने कहा, सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, इसलिए विश्व कप जीता है। ये पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था। बता दें कि विश्वकप फाइनल खेल से पहले भी संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया में PM मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा था कि, हर चीज पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी बॉलिंग तो अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे। आजकल इस देश में कुछ भी होता रहता है।

सांसद संजय राउत ने फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने और वहां पर टीम इंडिया की हार को लेकर बीसीसीआई और बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने वर्ल्ड कप में हार के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते… सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे इसलिए विश्व कप जीता है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत लिया है। टीम इंडिया की आईसीसी नॉकआउट में पिछले 10 सालों में यह आठवीं हार रही है। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखे और मैदान से जाते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाए। भारत की इस हार से करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया। सभी देशवासी भारत को विश्व कप विजेता के रूप में देखना चाहते थे। इसमें कोई शक नहीं की भारतीय खिलाड़ियों ने इस विश्व कप कप में असाधारण प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से मोहम्मद शमी, विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने।

Exit mobile version