ISCPress

भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में सुदर्शन न्यूज़ का स्थानीय संपादक गिरफ्तार

भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में सुदर्शन न्यूज़ का स्थानीय संपादक गिरफ्तार

गुरूग्राम: हरियाणा के नूह और गुरूग्राम में हिंसा के बाद शांति बहाली की कोशिशों के बीच सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार ने गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम थाने की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

मुकेश कुमार के खिलाफ 9 अगस्त को आईपीसी की धारा 153बी, 401, 469 और 505 (1) (सी) और आईटी एक्ट की धारा 66-सी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में कहा, “8 अगस्त को @mukeshkrd हैंडल से आधारहीन, झूठे और भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक ट्वीट, ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच चल रही है।

पुलिस के बयान में कहा गया है, “मुकेश नाम के एक व्यक्ति, जिसने 11 अगस्त 2023 को भ्रामक फर्जी तथ्य ट्वीट किए थे, को साइबरग्राम पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्हें कल रात में ही बेल मिल गयी थी।

बता दें की सुदर्शन न्यूज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके विवादास्पद ख़बरों की एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। मुसलमानों के व्यापार और मुसलमान व्यापारियों के ख़िलाफ़ षडयंत्र को हवा देते हुए उन्होंने ‘थूक जिहाद’ के नाम पर जनता को भड़काने का प्रयास किया। CJP ने 21 जुलाई, 2023 को इस बयान के वीडियो का संज्ञान लिया था।

Exit mobile version