ISCPress

बग्गा जैसे काबुल में होंगे वहां से भी उठा लाएंगे

बग्गा जैसे काबुल में होंगे वहां से भी उठा लाएंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल हरजोत बैंस ने भाजपा नेता बग्गा के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि पंजाब का अमन और शांति नष्ट करने वाले बग्गा जैसे दिल्ली तो दूर, अगर काबुल में भी होंगे तो हम वहां से भी उठा लाएंगे।

 

अपने विवादित और नफरती बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर उठा बवाल जल्दी शांत होने वाला नहीं है। शनिवार की शाम को मोहाली की अदालत से बग्गा की गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए हैं तो ऐसा प्रतीत हुआ कि बग्गा की गिरफ्तारी टलने वाली नहीं है लेकिन बग्गा देर रात पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया जहां से उसे गिरफ्तारी से राहत मिल गई ।

पंजाब सरकार ने जस्टिस अनूप चितकारा की बेंच में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को विश्वास दिलाया है कि मंगलवार 10 मई को बग्गा की याचिका पर सुनवाई होने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी जिसके बाद हाई कोर्ट ने बग्गा की याचिका पर सुनवाई को रोक दिया है। वहीँ पंजाब की अमन शांति को भंग करने की साजिश पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत बैंस ने कहा है कि अगर बग्गा जैसों ने पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश की तो दिल्ली छोड़िए हम उसे काबुल से भी उठा लाएंगे।

बता दें कि मोहाली कोर्ट ने शनिवार को बग्गा की गिरफ्तारी के वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस को आदेश दिया था कि वह बग्गा को गिरफ्तार कर 23 मई तक अदालत के समक्ष पेश करें। पुलिस ने जिला अदालत में अपनी याचिका में कहा है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 5 बार नोटिस भेज कर जांच में सहयोग करने को कहा गया है लेकिन वह एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुआ है।

पंजाब पुलिस की टीम शुक्रवार को जब बग्गा के निवास स्थान पर पहुंची तो पुलिस कार्रवाई मे भी बाधा डाली गई। दिल्ली में पंजाब पुलिस की DDR भी दर्ज नहीं हुई। बाद में आरोपी को लेकर आ रही पंजाब पुलिस की टीम को कुरुक्षेत्र के पास रोकर आरोपी को जबरन दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। ऐसे में न्याय के लिए जरूरी है कि आरोपी के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए जाएं।

 

Exit mobile version