Site icon ISCPress

कोलकाता: शादी का प्रपोजल ठुकराने पर गैंगरेप, तीनों आरोपी TMC से जुड़े

कोलकाता: शादी का प्रपोजल ठुकराने पर गैंगरेप, तीनों आरोपी TMC से जुड़े
कोलकाता के सरकारी लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर टीएमसी छात्र नेता और दो अन्य ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकाया; पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद तीन लोगों ने कॉलेज कैंपस में उसके साथ गैंगरेप किया। इस दरिंदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन का एक नेता और दो अन्य छात्र शामिल हैं। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इसकी शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
लॉ कालेज में गैंगरेप की पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है। मेडिकल जांच, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CNMC) में की गई थी। कस्बा पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है। गैंगरेप केस के तीनों आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को 1 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों और तीसरे आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था।
वहीं लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को भी शनिवार को अरेस्ट कर लिया गया। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने घटना को लेकर विवादित बयान दिया। बनर्जी ने कहा- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो क्या किया जा सकता है। घटना 25 जून को हुई थी, वारदात कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के गार्ड रूम में हुई थी। आरोपियों में मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) शामिल हैं। मनोजीत मुख्य आरोपी है और कॉलेज का पूर्व छात्र है। जबकि जैब और प्रमित कॉलेज के छात्र हैं।
भाजपा लगातार मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। इस बीच भाजपा ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी के साथ सांसद विपलब कुमार देव और मनन कुमार मिश्रा को शामिल किया गया था।
Exit mobile version