ISCPress

कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा खड़गे ने कांग्रेस को नई ऊर्जा दी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा खड़गे ने कांग्रेस को नई ऊर्जा दी

देश में इस साल हिंदी हार्ट लैंड के तीन राज्यों विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके बाद अगले साल मई में लोकसभा चुनाव। इसी को ध्यान में रखते हुए खड़गे ने अपनी 39 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया है। आइये नजर डालते हैं चुनावी राज्यों पर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान कर दिया। इस कमेटी में कुल 39 नेताओं को जगह मिली है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को भी कमेटी में जगह मिली है।

खड़गे ने आगामी चुनाव को देखते हुए एक बैलेंस टीम बनाई है। कमेटी में राजस्थान से सचिन पायलट और महेंद्रजीत सिंह मालवीया, एमपी से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल और छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया है। वहीं खड़गे के सामने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी कमेटी में शामिल किया गया है। राजस्थान में इस साल दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले यहां के 5 नेताओं को कमेटी में स्थान मिला है। सचिन पायलट जो कि जुलाई 2020 के बाद से सरकार और संगठन से बेदखल थे। अब उन्हें इस कमेटी में जगह मिली है।

मध्यप्रदेश से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के बेटे कमलेश्वर पटेल को कमेटी में जगह मिली है। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन स्थायी आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में यहां से ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम को जगह मिली है। हालांकि नेताम स्थायी आमंत्रित सदस्य है। साहू ने 2014 में दुर्ग लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। इन दोनों के अलावा एक और नाम टीएस सिंह देव भी थे। हालांकि कुछ दिनों पहले कांग्रेस हाईकमान ने इनको छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बना दिया। इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनको कमेटी में शायद ही जगह मिले।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेखक के निजी विचार हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए IscPress उत्तरदायी नहीं है।

Exit mobile version