केशव प्रसाद मौर्य का कटाक्ष, पीडीए यानी ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने शनिवार को विपक्षी दलों–खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसमें अखिलेश यादव ‘चेयरमैन’ और उनके परिवार के लोग ‘डायरेक्टर’ हैं।
उन्होंने सपा के ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे को ‘पारिवारिक विकास एजेंसी’ करार देते हुए अखिलेश यादव को इसका ‘प्रमुख’ और उनके परिवार को ‘सदस्य’ बताया। पूर्व मंत्री व नगर विधायक अनुपमा जायसवाल के आवास पर उनकी सास के निधन पर शनिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम विपक्ष को आईना दिखाएगा।
मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी 2027 में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा (बहुजन समाज पार्टी) या कांग्रेस चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग, उनका हाल वही होगा जो 2017 में हुआ था. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसमें अखिलेश यादव ‘चेयरमैन’ और उनके परिवार के लोग ‘डायरेक्टर’ हैं।
उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नेताओं को बर्दाश्त नहीं करते और इसीलिए उनसे (मौर्य से) डरते हैं। खुद को गरीब किसान परिवार का बेटा बताते हुए मौर्य ने कहा कि वे कार्यकर्ता से उपमुख्यमंत्री बने हैं, जिसके कारण अखिलेश उनका राजनीतिक कद देखकर घबराते हैं। उन्होंने अखिलेश को अहंकारी बताते हुए उनकी भाषा को निम्न स्तर का करार दिया और कहा कि इतिहास में उनका यह रवैया दर्ज होगा।
केशव मौर्य ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के कारण अखिलेश और उनके समर्थक माफिया उसी तरह तड़प रहे हैं, जैसे पानी के बिना मछली। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराएगी और अखिलेश की हताशा बनी रहेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) वहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा, जैसा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में हुआ।

