ISCPress

केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली की सरकारी बसों में किन्नर समाज के लिए यात्रा मुफ़्त

केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली की सरकारी बसों में किन्नर समाज के लिए यात्रा मुफ़्त

द‍िल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली की बसों में फ्री यात्रा को लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान क‍िया है। अब द‍िल्‍ली की बसों में मह‍िलाओं के बाद क‍िन्‍नर भी फ्री में डीटीसी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फ़ैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।

दिल्ली के सीएम ने कहा, “एक अच्छी खबर देनी है. किन्नर समाज वो समाज है, जिसकी आज तक सभी समाज ने उपेक्षा की, उनके लिए कोई काम नहीं किया। किसी भी सरकार ने, पूरे देश में उठाकर देख लीजिए, पिछले 75 सालों में किसी पार्टी की सरकार ने किन्नर समाज के लिए कोई काम नहीं किया। आज मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने किन्नर समाज के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है।

आपको बता दें क‍ि प‍िछले साल के बजट को पेश करते समय वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 तक जारी रहेगी। मंत्री ने कहा था कि इस वर्ष समाज कल्याण विभाग के लिए कुल ₹4,744 करोड़ आवंटित किए गए हैं, जिसमें से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों और वंचित वर्गों सहित 8.82 लाख लाभार्थियों की पेंशन के लिए ₹2,962 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “हमने निर्णय लिया है कि किन्नर समाज के लोगों के लिए दिल्ली के बसों के अंदर फ्री सफर का इंतजाम किया जाएगा। जैसे हम महिलाओं को फ्री सफर देते हैं वैसे ही किन्नर समाज के सभी लोगों को फ्री सफर दिया जाएगा। अगले कुछ दिनों के अंदर इस फैसले को कैबिनेट में लाया जाएगा। एक बार जब कैबिनेट का फैसला नोटिफाई हो जाएगा, ये सुविधा जल्द से जल्द चालू हो जाएगी। कोशिश करेंगे कि अगले कुछ हफ्तों के अंदर ही इसको लागू करवा दें”

Exit mobile version