Site icon ISCPress

ईडी के एक्शन पर रोक के लिए केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंचे

ईडी के एक्शन पर रोक के लिए केजरीवाल ने, दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं मगर उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को गिरफ्तार करने से रोका जाए।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी की आशंका जताई है। यही वजह है कि गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन के लिए वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सुरेश कुमार कायत की बेंच आज ही इस मामले की सुनवाई करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे वक्त में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जब आज यानी 21 मार्च को ही ईडी के समन पर उन्हें पेश होना है।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 9वीं बार समन भेजते हुए आज बुलाया था। पूछताछ से पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की है। बुधवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख लगाई है। इससे पहले भेजे गए समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, अगर ईडी यह आश्वासन दे कि वे उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version