Site icon ISCPress

केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा : आप

केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा : आप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यप्रणाली और उसके नेताओं की कार्यप्रणाली से किसी की हत्या तक की साजिश रची जा सकती है।

केजरीवाल के खिलाफ चल रही कार्रवाई को देखकर मैं कह सकता हूं कि उनके खिलाफ गहरी साजिश रची गई है और जेल में उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है। तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आतंकवादियों की तरह मिलने को मजबूर किया ज रहा है।

सिंह ने कहा कि जेल नियमों के मुताबिक किसी भी कैदी के स्वास्थ्य और आहार से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किस आधार पर गुरुवार को केजरीवाल का फर्जी डाइट चार्ट मीडिया में प्रकाशित किया? इसके पीछे क्या साजिश है? क्या ईडी जेल प्रशासन के साथ मिलकर श्री केजरीवाल को किसी बहाने से जहर देकर मारने की साजिश रच रही है?

संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल पिछले 30 साल से मधुमेह से पीड़ित हैं और इंसुलिन लेते हैं। किसी भी मधुमेह रोगी के लिए इंसुलिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि है। अगर उसे समय पर इंसुलिन न दी जाए तो उसकी मौत हो सकती है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Exit mobile version