केजरीवाल नहीं चाहते थे कि, उनका भ्रष्टाचार सामने आए: अनुराग ठाकुर
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी, शराब घोटाले से संबंधित सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट के पेश होने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खुला हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि उनका भ्रष्टाचार दुनिया के सामने आए।
अब यह दुनिया के सामने आ गया है और दिल्ली विधानसभा में पेश किया गया है। पीएम मोदी ने कहा था कि हम सत्ता में आने के बाद रिपोर्ट पेश करेंगे और सीएम रेखा गुप्ता ने ऐसा किया है। अब यह साफ हो गया है कि शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं। अपनी छवि बचाने के लिए वे अपने राज्यसभा सांसदों से उनके घर खाली करवा रहे हैं और पिछले दरवाजे से राज्यसभा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर यह बयान दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है। इसलिए मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं, क्या आप चाहते हैं कि रिमोट कंट्रोल से राज्य चलाने वाले अरविंद केजरीवाल पंजाब से सांसद बनें?’
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट बीते दिनों पेश की गई। इस मामले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 14 CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोका गया। AAP और अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनका भ्रष्टाचार दुनिया के सामने न आए और इस पर चर्चा न हो।”