ISCPress

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा: आज की जरूरतों को ध्यान में रख कर अगले10 वर्षों की जरूरतों के लिए काम कीजिए

नई दिल्ली: एएनआईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 फरवरी, 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर के 66 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। देश के प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो डिग्री दस्तावेज आप को दिया जा रहा है वह करोड़ों भारतीयों की ख्वाहिशों का दस्तावेज है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि आज का दिन आईआईटी खड़गपुर के सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए अहम नहीं है, जिनकों डिग्री मिल रही है. बल्कि आज का दिन नए भारत के निर्माण के लिए भी बहुत ही अहम है.

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आप सभी अपनी नज़रें वर्तमान पर रखिए और भविष्य के लिए काम कीजिए। इस तरह से कि आप आज की हमारी जरूरतों को ध्यान में रखिए और आने वाले 10 वर्षों की जरूरतों के लिए काम कीजिए।

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इंजीनियर होने के नाते एक क्षमता आपमें विकसित होती है और वो है चीजों को पैटर्न से पेटेंट तक ले जाने की क्षमता। यानि एक तरह से आपमें विषयों को ज्यादा विस्तार से देखने की दृष्टि होती है। उन्होंने छात्रों से वर्तमान दुनिया की समस्याओं का अध्ययन करने और उनसे समाधान खोजने के लिए भी कहा।

पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि हमें सिर्फ प्रौद्योगिकी संस्थानों की जरूरत नहीं है बल्कि बल्कि स्वदेशी प्रौद्योगिकी संस्थानों की ज़रूरत है उसके बाद पीएम मोदी ने छात्रों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हम दुनिया को सस्ती, प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल चीज़े दे सकते हैं?

उन्होंने स्नातकों को अपने लक्ष्यों के प्रति आत्म-जागरूकता, आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा।

Exit mobile version