Site icon ISCPress

केसीआर ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है: अमित शाह

केसीआर ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है: अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीआरएस वास्तव में भ्रष्टाचार रिश्वतखोर समिति’ है। इसका मतलब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी है। केसीआर ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।

अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना को शराब से भर दिया है। पोल्ट्री चारा घोटाले से लेकर मिशन काकतीय घोटाले तक, केसीआर सरकार के तहत घोटालों की सूची इतनी लंबी है कि मैं आज की बैठक में इसे पूरा पढ़ सकता हूं।जब तेलंगाना का गठन हुआ, तो यह एक अधिशेष राज्य था। लेकिन आज केसीआर ने उन पर करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज थोप दिया है। तेलंगाना की जनता पर 3 लाख करोड़ कर्ज है। आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्व रखता है। आपका वोट न केवल तेलंगाना, बल्कि भारत का भी भविष्य तय करेगा।

अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने की भी बात कही। उन्होंने कहा है कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार आती है तो राज्य में मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया जायेगा। साथ ही राज्य में ओबीसी और एससी-एसटी कोटे का आरक्षण बढ़ाया जायेगा। केसीआर सरकार ने झूठे वादे करने में विश्व रिकॉर्ड बनाया है, चाहे वह गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना हो, पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई परियोजना हो, या 300 बिस्तरों वाला गडवाल मेडिकल कॉलेज हो। केसीआर का हर वादा अधूरा है।

उन्होंने कहा कि यहां केसीआर के अधूरे वादों की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना, पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई परियोजना, गडवाल मेडिकल कॉलेज 300 बिस्तरों वालाकृष्णा नदी पर पुल का निर्माण, गडवाल में गरीबों के लिए आवास समाधान योजना शामिल हैं। इन्हें केसीआर सरकार ने पूरा नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि केसीआर सरकार ने झूठे वादे करने में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनाओ और हम निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नलगोंडा नगर पालिका को दिए गए 400 करोड़ का केसीआर की भ्रष्ट सरकार ने दुरुपयोग किया है।

Exit mobile version