ISCPress

कर्नाटक, शिमोगा ब्लास्ट : ट्रक में भरकर रखे गए विस्फोटक में धमाका,अब तक सात लोगों की मौत

शिमोगा में गुरुवार रात को पत्थर खदान में ट्रक में भरकर रखे गए विस्फोटक में धमाका हो गया। इस धमाके में 7 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी तक सिर्फ 2 मजदूरों के मरने की हुई है।

ये धमाका इतना जबरदस्‍त था कि आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। ऐसे में लोगों को लगा कि भूकंप के कारण झटके लग रहे हैं। आज सुबह पुलिस और वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शिवमोगा ज़िले के हुनासोंडी गांव में विस्फोट वाली जगह का निरीक्षण किया।

इस दौरान शिवमोगा के सांसद बी.वाई. राघवेंद्र भी मौके पर मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया, प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि डायनामाइट की मात्रा बहुत अधिक थी और खदान मालिक और ऑपरेटरों द्वारा कुछ लापरवाही की गई है। पुलिस पहले ही खदान मालिक और डायनामाइट सप्लायर को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस जांच कर रही है। पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। जल्‍द ही मरनेवालों के परिजनों कोमुआवजा और अन्य कारकों पर मुख्‍यमंत्री द्वारा निर्णय लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी में ये सामने आया है कि अब तक इस हादसे में 7 मौतें हुई हैं। हालांकि, इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है, ये रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पता चल पाएगा।

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है। शिवमोगा की घटना सुनकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। ईश्‍वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

Exit mobile version