कर्नाटकः बेंगलुरु पुलिस ने कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो रद्द करवाया
दक्षिणपंथी समूहों और पुलिस के दबाव के बाद 30 दिनों के भीतर चौथी बार भारतीय कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो रद्द कर दिया गया है. फारूकी ने रविवार सुबह बयान जारी कर कहा कि यह बीते दो महीने में उनका 12वां शो है जिसे आयोजकों और दर्शकों को दी गई धमकियों के बाद रद्द किया गया है.
बता दें कि पुलिस ने फारूकी को ‘विवादास्पद शख्सियत’ बताते हुए उनके शो को रद्द किया है साथ ही कई राज्यों में उनके (फारूकी) कॉमेडी शो पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है. हालांकि, पुलिस इस कुछ राज्यों में प्रतिबंध के दावे को गलत बता रही है पुलिस का कहना है कि मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो दक्षिणपंथी हिंदू समूहों की धमकियों, उनके विरोध और यहां तक कि हिंसा के बाद रद्द किए गए हैं, किसी राज्य ने उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शो की मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी और वो अगर ये कार्यक्रम होता है तो वो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. पुलिस के पत्र में इंदौर में फारूकी के खिलाफ दर्ज मामले का भी उल्लेख किया गया है.
ग़ौर तलब है कि नवंबर के मध्य में दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों के बाद फारूकी के गोवा में होने वाले दो सोल्ड-आउट शो रद्द कर दिए गए थे. दक्षिणपंथी समूहों ने धमकी दी थी कि अगर ये शो आयोजित किए जाते हैं तो वे खुद को आग लगा लेंगे.
बता दें कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने द्वारा स्थानीय प्रशासन को शो के लिए मंजूरी दिए जाने पर प्रदर्शन की धमकियों के बाद उनके शो रद्द कर दिए गए थे. इसके अलावा मुंबई में भी फारूकी के दो शो बजरंग दल के सदस्यों द्वारा आयोजन स्थल क नुकसान पहुंचाने की धमकियों के बाद रद्द कर दिए गए थे.