Site icon ISCPress

कमल हासन ने उठाए सवाल, जहां रखी गईं EVM, वहां घूम रहे हैं संदिग्ध लोग

फिल्म अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को हुए मतदान के बाद जहां EVM सुरक्षित रखे गए हैं, उस परिसर और स्ट्रांग रूम में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से इस संबंध में कार्रवाई करने की भी मांग की है।

कमल हासन ने इन सेंटर्स पर ‘रहस्यमय’ वाहनों और व्यक्तियों की मौजूदगी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वह मतदाताओं, राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों में यह भरोसा कायम करे कि चुनाव सही तरीके से हुए हैं और नतीजों की घोषणा ईमानदारी से की गई। इससे पहले DMK ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे और मामले को चुनाव आयोग के सामने उठाया था।

कमल हासन ने इस संबंध में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यब्रत साहू को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में शामिल मुख्य पॉइंट्स का जिक्र करते हुए पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक व्यक्ति की तरफ से एक से ज्यादा बार मतदान करने की घटनाएं हुई हैं, स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों ने अचानक काम करना बंद कर दिया है, जिन परिसरों में EVM रखे गए हैं वहां “रहस्यमय कंटेनर” लॉरी ‘गोपनीय’ तरीके से लाए गए और लोग स्ट्रांग रूम के पास घूमते हुए मिले।

“स्ट्रांग रूम वाकई स्ट्रांग रूम होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे बार-बार खराब हो रहे हैं, अचानक रहस्यमय कंटेनर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, परिसर के भीतर-बाहर वाईफाई सुविधा उपलब्ध है, स्ट्रांग रूम के आसपास लैपटॉप लिए रहस्यमय लोग घूम रहे हैं, जिससे सवाल पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही 30 प्रतिशत मतदाता वोट डालने नहीं जाते हैं और जब ऐसे ‘‘रहस्य और संदेह’’ रहेंगे तो डर है कि लोकतंत्र में लोगों का योगदान और कम हो जाएगा।

Exit mobile version