ISCPress

भागवत से बोले जस्टिस बोबड़े, राज्यसभा नहीं तो कहीं नगरपालिका में ही लगवा दो।

भागवत से बोले जस्टिस बोबड़े, राज्यसभा नहीं तो कहीं नगरपालिका में ही लगवा दो।

भारत के पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबडे ने मंगलवार को नागपुर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म स्थल का दौरा किया और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ भी मुलाकात की। इंडियन एक्सप्रेस ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है। वहीं आरएसएस के अधिकारियों ने इस तरह की बैठक की किसी भी जानकारी होने से इनकार किया है।

बता दें कि नागपुर हिंदूवादी संगठन आरएसएस का गढ़ माना जाता है। यहीं पर आरएसएस का मुख्यालय भी मौजूद है। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के मुद्दे पर पूर्व सीजेआई बोबडे को घेर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम पर बनाए गए एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर पूर्व सीजेआई बोबडे की चुटकी लेते हुए कहा: “गोगोई को तो इतने चक्कर नहीं काटने पड़े थे। राज्यसभा नहीं तो कहीं नगरपालिका में ही लगवा दो।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा अयोध्या के राम मंदिर और राफेल मामले में मोदी सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। जिसके कुछ समय के बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा सीट की पेशकश की गई थी। अब इस मुलाक़ात के बाद माना जा रहा है कि अब पूर्व सीजेआई बोबडे भी राजनीति में आने के लिए आरएसएस के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं।

Exit mobile version