ISCPress

केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत दो सितंबर तक बढ़ी

केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत दो सितंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दोनों नेताओं की हिरासत बढ़ाई है। अरविंद केजरीवाल, के कविता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में मुख्य मामले की सुनवाई 2 सितंबर को होगी।

उच्चतम न्यायालय ने पहले इस मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानत बॉण्ड नहीं भरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस कथित घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

वहीं जमानत पर रिहा आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। आप के दोनों ही नेता मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर हैं। उधर, सीएम केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है।

कोर्ट 20 अगस्त को केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा।केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। साथ ही जमानत की मांग की है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले में कथित घोटाले से जुड़े CBI मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी थी। सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।

बता दें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगस्त 2022 में आबकारी नीति के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था। सीबीआई और ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति में संशोधन में अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारियों को अवैध लाभ पहुंचाया गया।

Exit mobile version