संसद में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, विपक्ष का वॉकआउट
संसद के बजट सत्र में आज का दिन भी खूब हंगामेदार रहा। वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा और लोकसभा में पेश हो गई। इस पर सरकार और विपक्ष में तकरार जारी है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल पेश कर दिया।
अदाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट पेश की गई।
वक्फ विधेयक संबंधी समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट पेश की और इस पर विरोध दर्ज कराते हुए विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बजट सत्र के पहले चरण की कार्यवाही संपन्न होने की घोषणा की।
बिरला ने कहा, ‘‘बजट सत्र के प्रथम चरण का आखिरी दिन है। मुझे खुशी है कि अच्छे वातावरण में चर्चा हुई। सदस्यों का पूरा सहयोग मिला।’’
वक्फ बोर्ड बिल पर बनी जेपीसी के चेयरमैन जदंबिका पाल ने लोकसभा स्पीकर और अमित शाह से मुलाकात की है। दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले वक्फ जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की।
सूत्रों की मानें तो राज्यसभा से तीन विपक्षी सांसदों का निलंबन हो सकता है।जेपी नडा ने सभापति से निलंबन की मांग की थी। इस तरह राज्यसभा के तीन सांसदों का निलंबन हो सकता है। आरोप है कि इन तीन सांसदों ने जेपीसी रिपोर्ट पर राज्यसभा में खूब हंगामा किया था। इन तीन सांसदों के नाम हैं। टीएमसी सांसद समीरुल इस्लाम, राज्यसभा में TMC सांसद मोहम्मद नदीमुल हक और डीएमके सांसद एम मोहम्मद अब्दुल्ला।
आज सुबह सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अदाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के लगभग पांच मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और जलशक्ति मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए। बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और कार्यवाही चलने देने की अपील की। हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी सदस्यों ने जिस खबर को लेकर हंगामा किया, उसमें दावा किया गया है कि सरकार ने गुजरात में अदाणी समूह के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है।
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने इस कारोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है। अदाणी समूह की ओर से इस आरोप पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं आई है।