जापान के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

जापान के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे, पीएम से मुलाकात, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

भारत सरकार के आधिकारिक निमंत्रण पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदाअपने तो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। जापानी प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव उपस्थित रहे। भारत और जापान के 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन भाग लेने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

जापान मीडिया की रिपोर्ट की अनुसार फुमियो किशिदा अपनी भारत यात्रा के दौरान जापानी कंपनियों द्वारा भारत में प्रत्यक्ष निवेश बढ़ाने और अपनी क्षमता विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान जापानी प्रधानमंत्री देश को 300 अरब येन के ऋण को मंज़ूरी दे सकते हैं। दोनों देश कार्बन कटौती से संबंधित ऊर्जा सहयोग दस्तावेज़ पर भी हस्ताक्षर कर सकते है। भारत में अगले पांच सालों के लिए जापान 42 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा भी कर सकता है।

याद रहे कि जापान भारत के शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ भारत में उच्च गति रेलवे परियोजना के लिए थी सहयोग कर रहा है। जापान की शिनकानसेन बुलेट ट्रेन प्रौद्योगिकी पर आधारित हाई स्पीड ट्रेन योजना में जापान भारत सरकार की मदद कर रहा है। शनिवार को अपनी दो दिवसीय पर नई दिल्ली पहुंच जापानी प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक निमंत्रण के बाद यह यात्रा की है। दोनों नेताओं की बीच होने वाली मुलाकात और शिखर बैठक के बाद दोनों देशों के संबंधों में नए आयाम स्थापित होने की संभावना है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान देश में 5,000 अरब येन (42 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश की घोषणा कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि यह निवेश अगले पांच वर्षों में किया जाएगा।

बता दें कि इस संबंध में जापान के निक्केई अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 5,000 अरब येन का निवेश, किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे द्वारा 2014 में घोषित 3,500 अरब येन के निवेश और वित्त पोषण के अतिरिक्त होगा।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *