ISCPress

विदेशों में लगे पोस्टर पर इतराती सरकार अपनी ज़मीन पर लगे एक पोस्टर से घबराई: मनीष सिसोदिया

विदेशों में लगे पोस्टर पर इतराती सरकार अपनी ज़मीन पर लगे एक पोस्टर से घबराई: मनीष सिसोदिया, कोरोना महामारी के चलते जहां विपक्षी दल और नेता मोदी सरकार को ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर्स, दवाइयों और श्मशान और क़ब्रिस्तान के बाहर लगी लाइनों को लेकर घेर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ वैक्सीन को लेकर भी अब मोदी सरकार बुरी तरह विपक्ष के सवालों में घिरी है।

दिल्ली सरकार ने अपने रवैये पर अड़े रहते हुए कहा कि हम मोदी सरकार की आलोचना वाले पोस्टर लगाएंगे अगर चाहे तो मोदी सरकार हमारी गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर सकती है।

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो सरकार विदेशों में लगे पोस्टर पर इतराती है वह अपनी ज़मीन पर लगे एक पोस्टर से घबराई और डरी हुई है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह पोस्टर जो प्रधानमंत्री के कोरोना वैक्सीन को विदेश भेजने के फ़ैसले की आलोचना में लगे हैं उन्हें लगवाने वाले पार्टी के लीडर हैं, पुलिस को आम जनता को परेशान करने की जगह पार्टी लीडर्स और सांसदों को गिरफ़्तार करना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों पर दिल्ली में कई अलग अलग जगहों पर प्रधानमंत्री द्वारा वैक्सीन को विदेश भेजने को लेकर बड़ी बड़ी होल्डिंग्स में कुछ इस तरह लिखा था कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? इसके बाद से सोशल मीडिया पर अलग अलग पार्टियों के बड़े नेताओं, सांसदों और दूसरे ट्वीटर यूज़र्स ने उसी को प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर लगा कर सरकार के इस फ़ैसले पर अपना विरोध दर्ज किया।

ट्वीटर यूज़र्स ने भारत में Covid-19 की वैक्सीन की कमी को देखते हुए लिखा जब अपने देश में वैक्सीन का अभाव है तो ऐसे में क्यों प्रधानमंत्री ने विदेश में वैक्सीन को भेजा, क्योंकि एक तरफ़ जहां कोरोना से बचने का रास्ता वैक्सीन बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ़ अपने देश में वैक्सीन की कमी होते हुए विदेश में वैक्सीन का भेजना लोगों में ग़ुस्से का कारण बना हुआ है।

Exit mobile version