ISCPress

ये समझना ग़लत है कि ये सत्याग्रह सिर्फ़ किसानों के लिए है: राहुल गांधी

कृषि कानूनों (Farm Laws)  को लेकर किसानों 56 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई बार किसानों के समर्थन में ब्यान दे चुके हैं और अब उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गाँधी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये समझना गलत है कि ये सत्याग्रह सिर्फ़ किसानों के लिए है. इन तीन कृषि-विरोधी कानूनों का असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा जब APMC नष्ट हो जाएंगे और अनाज के दाम आसमान छुएंगे. मोदी जी सिर्फ़ अपने पत्रकार और पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आज सच्चाई सबके सामने है!

कल मंगलवार को राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा पर एक बुकलेट जारी करते हुए कहा था कि कृषि देश का सबसे बड़ा उद्यम है. अब इसमें भी तीन कानूनों के जरिए एकाधिकार लाया जा रहा है. खेती-किसानी को बर्बाद किया जा रहा है. इसकी मार मध्यवर्ग पर सबसे अधिक पड़ने जा रही है. इसकी मार युवाओं पर भी पड़ेगी. तीनों कानूनों को वापस लिए बगैर कोई समाधान नहीं आएगा. देश में चार पांच उद्योगपतियों का एकाधिकार हो रहा है.

कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राहुल गाँधी पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया था जिसका जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने कहा: कि वह क्या करते हैं, देश जानता है. भट्टा परसौल में किसानों के साथ मैं खड़ा था, नड्डा जी नहीं. मैं मोदी जी से नहीं डरता. वे लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. हां, गोली मार सकते हैं, पर छू नहीं सकते. ये ठीक से सुन लें.

कृषि सुधारों को लेकर कांग्रेस की पिछली कोशिशों पर उठाए जा रहे सवालों पर भी राहुल गांधी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने खेती को लेकर रिफॉर्म की बात की, उसको खत्म करने की बात नहीं की.

Exit mobile version