ISCPress

आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं: सुप्रिया श्रीनेत

आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं: सुप्रिया श्रीनेत

बीजेपी करीब तीन दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने को तैयार है। पिछले दस वर्षों में केजरीवाल सरकार का ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों पर रहा है, जबकि उसने बिजली और पानी पर सब्सिडी देना जारी रखा है। लेकिन बीजेपी ने पिछले सभी चुनावों में लगातार 30 फीसदी से ऊपर वोट शेयर बनाए रखा। उसका फायदा उसे अब मिला। आम आदमी पार्टी के हार के कई कारण बताए जा रहे हैं। उनमें से सबसे बड़ा कारण कांग्रेस को बताया जा रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि, कांग्रेस इस बार बीजेपी को हराने के लिए नहीं बल्कि, आप को हराने के लिए चुनाव लड़ रही थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को उसी तरह नुक़सान पहुंचाया, जिस तरह आप ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था। यह भी कहा जा रहा है कि, आप द्वारा भ्रष्ट नेताओं के पोस्टर में पीएम मोदी के साथ राहुल गांधी का फोटो भी वोटरों को पसंद नहीं आया। आप ने राहुल गांधी का पोस्टर तो लगा दिया लेकिन पार्टी शायद यह भूल गई कि, आपके अधिकतर वोटर दस सल पहले तक कांग्रेस के वोटर हुआ करते थे।

इन सबके बीच अब कांग्रेस की तरफ़ से भी महत्त्वपूर्ण बयान आया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर तंज भरे लहजे में लिखा, ”आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है। हम एक पोलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार भी अपना खाता भी नहीं खोल सकीय है। ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी हार चुके हैं या फिर तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन कांग्रेस ने कुछ सीटों पर आप को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली, मंत्री सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट भी शामिल हैं।

Exit mobile version