ISCPress

मणिपुर मुद्दे पर पीएम का संसद में हंसना शोभा नहीं देता: राहुल

मणिपुर मुद्दे पर पीएम का संसद में हंसना शोभा नहीं देता: राहुल

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आलोचना की है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला था। उसमें अंत में पीएम ने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है। वहां लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री हंस-हंस के बोल रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को ये पता नहीं लग रहा है कि हमारे देश में क्या कुछ हो रहा है। वो मणिपुर जा नहीं सकते तो कम से कम वहां के बारे में ही बोलें तो। मणिपुर में जो कुछ हो रहा है, उसे हमारी सेना रोक सकती है। हिंदुस्तान की सेना इस तमाशे, ड्रामे को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं।

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं तकरीबन 19 साल से राजनीति में हूं। मैं हर स्टेट में गया हूं। बाढ़, सुनामी आई हो या कहीं हिंसा होती है तो हम जाते हैं। अपने 19 साल के अनुभव में मैंने जो मणिपुर में देखा, वह कहीं भी और नहीं देखा। मणिपुर के लिए जो मैंने जो संसद में कहा कि भारत माता की हत्या कर दी है, वह ऐसे ही नहीं कहा था। राहुल गांधी ने कहा कि,

जब हम मणिपुर पहुंचे और हम मैतेई के इलाके में गए तो हमें वहां साफ कहा गया कि अगर कुकी आपकी सिक्योरिटी में होगा तो उसे यहां मत लाईये नहीं तो हम उसे गोली मार देंगे। और जब कुकी के एरिया में गए तो हमें कहा गया कि मैतेई आपकी सिक्योरिटी में होगा तो उसको आप मत लाएं नहीं तो उसको हम गोली मार देंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने राहुल से जयराम कहा, तो राहुल ने पत्रकार से पूछा कि आप मुझे जयराम कह रहे हैं कि पास बैठे जयराम जी से कुछ कह रहे हैं। इस पर पत्रकार ने कहा कि आपको कह रहा हूं। यह सुन राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि जय सियाराम।

वहीं एक सवाल आया कि आपने 37 मिनट का भाषण दिया लेकिन 14 मिनट ही दिखाया गया। इसे आप किस तरह देखते हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि शायद उनको मेरा चेहरा टीवी पर देखना अच्छा नहीं लगता। मुझे अपना काम करना है। मैं जानता हूं कि मीडिया पर कंट्रोल है, लोकसभा और राज्यसभा के टीवी पर कंट्रोल है। लेकिन मुझे अपना काम करना है।

जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, मैं वहां आपको खड़ा मिलूंगा। भारत माता की रक्षा की करता मिलूंगा। मणिपुर जल रहा है। भारत का आईडिया मणिपुर में खत्म हो रहा है।

Exit mobile version