ISCPress

हमें बर्बाद करने की इजरायल की मंशा कभी पूरी नहीं होगी: हमास

हमें बर्बाद करने की इजरायल की मंशा कभी पूरी नहीं होगी: हमास

हमास और इजराइल के बीच दो माह से अधिक समय से जंग जारी है। युद्ध में अब तक 19 हजार से अधिक आम फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई है। जहां इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करने की बात कर रहा है, तो वहीं, अब हमास समूह ने भी चेतावनी दी है। हमास का कहना है कि गाजा में उसे बर्बाद करने की इजरायल की मंशा कभी सफल नहीं होगी।

अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने इस बात की पुष्टि की है कि हमास को बर्बाद करने की इजरायल की मंशा कभी सफल नहीं होगी। उसने कहा कि इजरायल की लगातार बढ़ते हमले बंधकों को रिहा कराने में काम नहीं आएगी।

गौरतलब है, सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 250 से अधिक लोगों को आतंकी समूह ने बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा पट्टी को तबाह कर दिया। फिलहाल यह युद्ध थमता नहीं दिखाई दे रहा है। इजरायल प्रशासन का कहना है कि हमास के चंगुल में 129 लोग हैं।

ओबैदा ने कहा कि बंधकों की कोई भी रिहाई गाजा में किए जा रहे हमले की आक्रामता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि बंधकों को इजरायल इस तरह से नहीं छुड़ा पाएगा। न तो उसके लगातार हमले और न ही उसकी सेना के अभियान इसमें काम आएंगे। उन्होंने कहा कि दुश्मनों के लोगों को जीवित छोड़ना संभव नहीं है। इसका एक ही विकल्प है बातचीत। इसके अलावा और कोई विकल्प काम नहीं आएगा।

हमास ने चेतावनी दी कि इजरायल के हमले करने से अधिक बंधकों की मौत हो सकती है। साथ ही उसने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर निशाना साधा। उसने कहा कि वह सब जानते हैं, लेकिन वे इस सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते।

Exit mobile version