ISCPress

पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में आईएसआई एजेंट रवि चौरसिया गिरफ्तार

पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में आईएसआई एजेंट रवि चौरसिया गिरफ्तार

बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने गोपनीय सूचनाएं लीक करने के जुर्म में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात एक व्यक्ति को आईएसआई एजेंट के साथ खुफिया सूचना साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दरअसल आरोपी रवि चौरसिया कटरा थाना क्षेत्र के कटरा रजिस्ट्री कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात था. वह महिला आईएसआई एजेंट के संपर्क में था और उसके साथ गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां साझा करता था। कटरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रवि चौरसिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

आरोपी रवि चौरसिया मोंगर का रहने वाला है। इससे पहले वह हैवी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री अवाडी चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में क्लर्क के पद पर तैनात था। इसी दौरान उसने फेसबुक के जरिए एक महिला आईएसआई एजेंट शानवी शर्मा (फ़र्ज़ी नाम) से दोस्ती की। धीरे धीरे यह महिला उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा कर उससे गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां लेने लगी।

बदले में रवि के खाते में भी बड़ी रकम आने लगी। रवि पर आरोप है कि उसने रक्षा उपकरणों से जुड़ी गुप्त यांत्रिक जानकारी की तस्वीरें खींची और उसे सोशल मीडिया के जरिए शानवी को उपलब्ध कराया। खबरों के मुताबिक रवि अभी भी महिला के संपर्क में है और उसके मोबाइल में कई जानकारियां अभी भी सुरक्षित हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में कटरा थाना पुलिस ने कार्रवाई की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि चौरसिया को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फिलहाल आईएसआई एजेंट रवि चौरसिया को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version