Site icon ISCPress

ईरान को शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम बनाए रखने का पूरा अधिकार: रूस

ईरान को शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम बनाए रखने का पूरा अधिकार: रूस

वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने कहा है कि ईरान को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के तहत शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु कार्यक्रम बनाए रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह बयान मंगलवार तड़के उस समय दिया जब अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाए थे।

उल्यानोव ने स्पष्ट किया कि एनपीटी के प्रावधानों के अनुसार किसी भी सदस्य देश को परमाणु ऊर्जा का उपयोग शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि, ईरान भी इस संधि का सदस्य है और जब तक उसका परमाणु कार्यक्रम केवल नागरिक और शांतिपूर्ण उद्देश्यों तक सीमित है, तब तक उसे इसे बनाए रखने से रोका नहीं जा सकता।

मिखाइल उल्यानोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में माइक पोम्पिओ की आलोचना करते हुए लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री को एनपीटी की मूल शर्तों की जानकारी नहीं है। उन्होंने दोहराया कि यह ईरान का “निर्विवाद अधिकार” है कि वह एक राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम संचालित करे, बशर्ते वह पूरी तरह शांतिपूर्ण हो।

इससे पहले माइक पोम्पिओ ने दावा किया था कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को दोबारा सक्रिय करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की थी कि ईरान को ऐसा करने से रोकने के लिए उस पर “अधिकतम दबाव” की नीति को जारी रखा जाए। रूस का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक तनाव बना हुआ है और इस विषय पर अलग-अलग देशों के रुख में स्पष्ट मतभेद दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version