ISCPress

इस्राईली दूतावास के बाहर हुए हमले में ईरान पर आरोप लगाने से भारत और ईरान के रिश्तें होंगे ख़राब

National Security Guard soldiers inspect the site of a blast near the Israeli Embassy in New Delhi, India, Saturday, Jan. 30, 2021. A “very low intensity” device exploded Friday near the Israeli Embassy in the Indian capital, but there were no injuries and little damage, police said. (AP Photo/Dinesh Joshi)

इस साल जनवरी के महीने में नई दिल्ली में इस्राईली दूतावास के बाहर हुए एक हमले के बारे में एक भारतीय अखबार की एक खबर पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 8 मार्च को, हिंदुस्तान टाइम्स ने कुछ गुमनाम अधिकारियों के हवाले से दावा किया था कि भारत सरकार का मानना है कि नई दिल्ली में इस्राईली दूतावास के बाहर 29 जनवरी का हमला इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) द्वारा किया गया था। बता दें कि भारतीय एजेंसियों ने इस हमले को बहुत गंभीरता से लिया था

हिंदुस्तान टाइम्स के दावे पर अब ईरान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बगैर सोचे समझे इस तरह की बातें करना उचित नहीं है बता दें कि नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने कल एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमे कहा गया कि इस्राईली दूतावास के पास हुए हमले में ईरान का कोई लेना देना नहीं है और अगर इस मामले में ईरान पर आरोप लगाया गया तो इससे इससे भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान हो सकता है। साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि ईरान पूरी दुनिया में शांति और सुरक्षा के ध्वजवाहक के रूप में जाना जाता है और “आतंकवाद” के खिलाफ लड़ाई में ईरान ही सबसे आगे है।

ग़ौरतलब है कि अब आगे भारत इस मामले में क्या फैसला करता है क्योंकि भारतीय एजेंसियां उस विस्फोट को आतंकवादी हमला नहीं कह रही थी सिर्फ इस्राईल ही उस विस्फोट को आतकवादी हमला और उस हमले में ईरान का हाथ होने की बात कह रहा था साथ ही इस्राईल ने अपनी जाँच एजेंसी भी भेजने की बात कही थी

बता दें कि ईरान में इस्लामी क्रांति के बाद ईरान और इस्राईल के बीच अच्छे नहीं है और ईरान को इस्राईल को बहुत बड़ा विरोधी मन जाता है क्योंकि ईरान इस्राईल को फिलिस्तीनियों की ज़मीन पर बर्दाश नहीं करता है

Exit mobile version