Site icon ISCPress

एशिया कप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

एशिया कप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल और बिगड़ते रिश्तों की वजह से तमाम विरोध के बावजूद क्रिकेट मैच एशिया कप में खेला गया। एशिया कप का यह महामुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 25 गेंद पहले 7 विकेट से मैच को जीत लिया।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने जैसे-तैसे 20 ओवर में 127 रन 9 विकेट खोकर बनाए। भारत की ओर से एक बार फिर से कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 विकेट झटके। वहीं 2-2 विकेट अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने झटके। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया ने 25 गेंद पहले इस टारगेट को चेज कर लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं 31-31 रन अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने बनाए।

भारत-पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले पर नजर डालें तो यह काफी एकतरफा रहा। पाकिस्‍तान ने सिर्फ टॉस जीत, इसके अलावा उन्‍हें हर जगह निराशा ही मिली। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। सलमान आगा ने कैच जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। पहले ओवर में सैम अयूब और दूसरे ओवर में मोहम्‍मद हारिस विकेट गंवा बैठे।

साहिबजादा फरहान की 40 रन की पारी को छोड़ दें तो टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्‍तान सलमान आगा तो 12 गेंदों पर 3 रन ही बना सके। अंत में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 छककों की बदौलत 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन जड़ दिए। इसके चलते पाकिस्‍तान टीम 127 रन तक पहुंच सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 शिकार किए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

128 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। कप्‍तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की आतिशी पारी खेली। उपकप्‍तान शुभमन गिल 7 गेंदों पर 10 रन ही बना सके। तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए। शिवम दुबे ने 7 गेंदों पर 10* रन जड़े।

Exit mobile version