ISCPress

भारत की राजनीति गंदी हो गई, आज़ाद ने दिए विदाई के संकेत

भारत की राजनीति गंदी हो गई, आज़ाद ने दिए विदाई के संकेत

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने देश की राजनीति पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि देश की राजनीति बेहद गंदी हो गई है और लोगों को कभी कभी संदेह होने लगता है कि हम इंसान भी हैं या नहीं।

भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। गुलाम नबी आजाद ने राजनीतिक दलों पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां समाज को बांटने का काम कर रही हैं जबकि सिविल सोसाइटी ऐसे मुश्किल और कठिन समय में अहम योगदान देती है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं अक्सर सोचता रहता हूं कि राजनीति से रिटायर होकर समाज सेवा में लग जाना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने सिविल सोसाइटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि कोई बड़ी बात नहीं है कि अचानक आप समझे कि हम रिटायर हो गए और समाज सेवा में लगे हैं।

आजाद ने देश की राजनीति पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैं कोई राजनीतिक भाषण नहीं दूंगा क्योंकि देश की राजनीति इतनी गंदी हो गई है कि लोगों को कभी कभी शक होता है कि हम इंसान हैं भी या नहीं। गुलाम नबी आजाद ने देश की वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों का काम हर समय लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटना होता है। यह काम सभी दल कर रहे हैं जबकि सिविल सोसाइटी का काम लोगों को दिशा दिखानी होती है उसे वोट करने से कोई मतलब नहीं होता। हम साथ रहकर प्यार से भी यही काम कर सकते है।

Exit mobile version