अहमदबाद टेस्ट में भारत का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा।
मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 45.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। उनकी ओर से एलिक एथनाज ने 38 और जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को 3, कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने पहली पारी 448/5 पर घोषित कर दी थी और 286 रनों की विशाल बढ़त बनाई। भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। राहुल ने बतौर ओपनर अपना 10वां टेस्ट शतक जमाया और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। जडेजा ने भी बड़ी पारी खेली और टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। वहीं, ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए और भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बने।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही। पहले दिन वेस्टइंडीज 44.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 121/2 रन बना लिए थे। दूसरे दिन राहुल, जुरेल और जडेजा के शतक ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। सिराज ने 8वें ओवर में तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जडेजा ने जॉन कैंपबेल (14), ब्रेंडन किंग (5) और शाई होप (1) को आउट किया। कप्तान रोस्टन चेज भी केवल एक रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हुए।
एथनाज ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें कैच कराकर पवेलियन भेजा। बाद में सिराज ने ग्रीव्स और वारिकन को एक ही ओवर में आउट कर मैच को पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया। आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया, जब उन्होंने जैडन सील्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर भारत को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। अब निगाहें नई दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होंगी, जहां वेस्टइंडीज वापसी की कोशिश करेगा, लेकिन फिलहाल भारतीय टीम का दबदबा पूरी तरह से बरकरार है।

