ISCPress

भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की हिदायत

भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की हिदायत

युद्ध के खतरे को देखते हुए यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों से भी अपील की गई है कि वो जल्द यूक्रेन छोड़ दें और भारत वापस लौट जाएं.

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है.  दोनों देशों के बीच युद्ध की पूरी संभावना है जिसको देखते हुए पूरी दुनिया में हलचल का माहौल देखने को मिल रहा है.

युद्ध के खतरे को देखते हुए यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों से भी अपील की गई है कि वो जल्द यूक्रेन छोड़ दें और भारत वापस लौट जाएं. जिनका अभी यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें देश लौटने की हिदायत दी गई है. ये बयान भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किया गया है.

बता दें कि भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में वहां रह रहे भारतीय, खास तौर पर छात्र वापस आने पर विचार कर सकते हैं.

भारतीय दूतावास के जारी बयान में कहा गया है कि अभी के लिए बिना जरूरत यूक्रेन में किसी भी तरह का ट्रैवल ना किया जाए. इसके अलावा जोर देकर कहा गया है कि वहां रह रहे भारतीय लगातार अपनी लोकेशन को लेकर दूतावास को जानकारी देते रहें जिससे जरूरत पड़ने पर उन तक सहायता पहुंचाई जा सके.

Exit mobile version