ISCPress

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को बताया कोरोना का जिम्मेदार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नवजोत सिंह दहिया ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर की ज़िम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है।

 द वायर के अनुसार डॉ दहिया ने पीएम मोदी पर लापरवाही का मामला उठाते हुए कहा कि देश भर में मेडिकल से जुड़े लोग सभी को कोविड के नियम कानून समझाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। तो वहीं देश के प्रधानमंत्री बिना इन सब की परवाह किए हुए महामारी से संबंधित गाइडलाइंस को हवा में उड़ाते हुए बड़ी बड़ी चुनावी रैलियां करने से कोई परहेज नहीं किया।

डॉ दहिया ने चुनावी रैलियों के साथ साथ कुंभ मेले पर सवाल उठाएं हैं उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर संकट के बावजूद चुनाव वाले राज्यों में चुनावी रैलियां होती रही, और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार में कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की इजाज़त दे दी गई। जिससे इस बात का पता चलता है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कोरोना को लेकर कितनी गंभीर है।

डॉ दहिया ने ये भी कहा कि आज ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं जबकि इसी मोदी सरकार के पास सालों से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की फाइलें अटकी पड़ी हैं। और इस पर मोदी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा ये है कि आज देश के हर शहर के श्मशान घाट लाशों से भरे पड़े हैं, अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लाइनें लगी हुई हैं।

डॉ दहिया ने कोरोना की पहली लहर के लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को ज़िम्मेदार बताया क्योंकि इस कार्यक्रम में भरी संख्या में लोग इखट्टा हुए थे और वहां पर भी गाइडलाइंस को तोड़ा गया था। और जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो प्रधान मंत्री कोरोना महामारी की रोकथाम करने के बजाए बंगाल में चुनाव प्रचार करने, बड़ी बड़ी रैलियां करने और भीड़ जुटाने लगें थे।

बता दें कि दुनिया भर की कई महत्पूर्ण संस्थाओं और संगठनों ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकतों की आलोचना की है।

 

Exit mobile version