Site icon ISCPress

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उसने अपने मैच श्रीलंका या दुबई में करवाने की मांग करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सोर्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उसने आईसीसीसी से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में करवाने के लिए कहेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमों को हिस्सा लेना है। इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। पीसीबी ने आईसीसी को जो शेड्यूल सौंपा है, उसमें सुरक्षा और ‘लाजिस्टिकल’ कारणों से भारत के मैच लाहौर में ही रखे गए हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था। तब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप खेलने गई थी। पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल में ही की थी। इसके तहत भारत को छोड़कर सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इस कारण भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुए थे।

भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पहले द्विपक्षीय सीरीज बंद है। समय-समय पर सीमा पर उसके नापाक इरादे जाहिर होते रहते हैं, जबकि उसके राजनेता इंटरनेशनल लेवल पर भारत के खिलाफ आग उगलने की हिमाकत करते रहते हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एक टेंटेटिव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को तारीखों और स्थानों के साथ प्रस्तावित फिक्सचर लिस्ट भेजी है।

Exit mobile version