भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान, हादसे का शिकार, पायलट समेत 2 की मौत
राजस्थान के चुरू ज़िले में बुधवार सुबह वायुसेना का एक जैगुआर लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा रतनगढ़ तहसील के भाणौदा बिदावतान गांव में हुआ, जहां मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं। आशंका है कि इनमें से एक शव पायलट का है, जबकि दूसरा किसी अन्य सवार का हो सकता है। वायुसेना की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है।
घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई ताकि क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और जांच में मदद मिल सके। फिलहाल पायलट की पहचान और विमान से जुड़ी अन्य आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक यह हादसा सेकराली रोड पर चारणान मोहल्ले के पास स्थित एक बाड़े में हुआ, जहां आसमान से जलता हुआ विमान आकर गिरा। विमान के कई जले हुए टुकड़े लगभग 200 फीट के दायरे में बिखरे हुए मिले हैं। लोगों का कहना है कि विमान में सवार शवों के टुकड़े भी आसपास बिखरे मिले हैं।
भाणौदा गांव ही नहीं, आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि, यह एक जलता हुआ युद्धक विमान था, जिसमें संभवतः एक या दो लोग सवार थे।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में जैगुआर विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर के पास भी एक जैगुआर विमान हादसे का शिकार हुआ था। वह डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक फाइटर जैगुआर का ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट था, जिसमें दो पायलट सवार थे। उस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी जबकि दूसरा बच गया था।

