Site icon ISCPress

टैरिफ़ विवाद के बाद भारत ने अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस

टैरिफ़ विवाद के बाद भारत ने अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के चलते रिश्तों में आई खटास अब डाक सेवाओं पर भी असर डाल चुकी है। भारतीय डाक विभाग ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को घोषणा की कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। विभाग ने साफ किया कि यह कदम अमेरिका द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए कस्टम नियमों के कारण उठाया गया है।

अमेरिका का नया आदेश

ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई 2025 को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसके तहत 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट खत्म कर दी गई। अब 29 अगस्त से अमेरिका भेजे जाने वाले हर मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी लगेगी। हालांकि, दस्तावेज़ और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम इस दायरे से बाहर रहेंगे।

IEEPA के तहत लागू होंगे नियम

नया नियम इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू किया जा रहा है। अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने 15 अगस्त 2025 को निर्देश जारी किया कि सभी ट्रांसपोर्ट कैरियर्स और मान्यता प्राप्त पार्टियों को अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट पर ड्यूटी जमा करनी होगी। इसके चलते भारतीय डाक विभाग को अपनी सेवाएं निलंबित करनी पड़ी हैं।

ग्राहकों के लिए राहत

डाक विभाग ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही अमेरिका भेजने के लिए सामग्री बुक कर रखी है और जो इन नियमों के कारण भेजी नहीं जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं।

भारत की प्रतिक्रिया

भारतीय डाक विभाग का कहना है कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि वह समय-समय पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के माध्यम से स्थिति की जानकारी साझा करता रहेगा। साथ ही, जैसे ही अमेरिकी CBP और USPS से आगे के निर्देश मिलेंगे, संचालन बहाल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version