ISCPress

न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा कर भारत विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा

न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा कर भारत विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा

न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर भारत वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार 7 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80) ने भारत को तेज और अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 50 गेंदों में 71 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट ने शुभमन के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 80 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को 23वें ओवर में क्रैम्प के चलते वापस जाना पड़ा। इसके बाद अय्यर और कोहली ने शानदार तरीके से पारी को चलाया।

इस बीच विराट कोहली ने 50वां ऐतिहासिक शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने कुल 113 गेंदों पर 117 रन बनाए। 327 रन के स्कोर पर भारत को कोहली के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी शतक पूरा किया वह 105 रन के स्कोर पर आउट हुए।

भारत ने 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का भारी-भरकम टारगेट रखा। शमी ने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को सेटल नहीं होने दिया। उन्होंने डेविड कॉन्वे और रचिन रवींद्र को चलता किया। लेकिन इसके बाद विलियमनसन और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी हुई।

एक समय न्यूजीलैंड मैच में वापस आता भी लग रहा था। लेकिन शमी ने विलियमसन को आउट कर इस मैच में फिर से भारत की वापसी करवाई। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 213 रन पर गिरा। इसी ओवर में शमी ने लाथम को आउट कर भारत को चौथी और अपने खाते की भी चौथी सफलता हासिल की।

हालांकि मिचेल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने कुल 119 गेंदों में 139 रन की पारी खेली। लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरना जारी रहा। कुल मिलाकर न्यूजीलैंड की पारी 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर सिमट गई।

इस तरह से भारत 1983, 2003, 2011 के बाद अब चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। भारत के पास अब तीसरा वर्ल्ड कप जीतने का अवसर है। अगला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।

Exit mobile version