ISCPress

भारत इस्राईल संबंध, जयशंकर ने किया भारतवंशी समुदाय का गुणगान

भारत इस्राईल संबंध, जयशंकर ने किया भारतवंशी  समुदाय का गुणगान इस्राईल की पांच दिवसीय यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतवंशी यहूदी समुदाय का गुणगान किया है।

भारत इस्राईल संबंधों पर बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्राईल में भारतवंशी यहूदी समुदाय से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों में उनके योगदान की सराहना की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पहली यात्रा पर इस्राईल गए हैं। अपनी इस्राईल यात्रा के पहले दिन भारतवंशी समुदाय से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि इस्राईल में भारतीय मूल का यहूदी समुदाय आने वाले वर्षों में दोनों देशों को और भी करीब लाएगा।

एस जयशंकर ने भारतीय मूल के यहूदी समुदाय से मुलाकात करने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि इस्राईल में भारतवंशी यहूदी समुदाय से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत इस्राईल संबंधों में उनके योगदान की सराहना करता हूं। विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में हमें और भी करीब लाएंगे।

विदेश मंत्री ने भारत में जन्मे विद्वान प्रोफेसर शॉल सपीर की बॉम्बे मुंबई : सिटी हेरिटेज वॉक” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। पुस्तक के लेखक शॉल सपीर हिब्रू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। किताब के विमोचन के बाद ट्वीट करते हुए जयशंकर ने कहा कि डॉक्टर शॉल सपीर की किताब बॉम्बे मुंबई : सिटी हेरीटेज वॉक की एक प्रति पाकर खुशी हुई।

बता दें कि इस्राईल कि अपनी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग, प्रधानमंत्री नफताली बैनेट और विदेश मंत्री लैपिड से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि वह इस्राईल के प्रमुख शिक्षाविद एवं उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।

याद रहे कि कल भरतीय विदेश मंत्री ने यरुशलम के तलपोट में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस क्षेत्र में अपने प्राणों की क़ुर्बानी देने वाले भारतीय सैनिकों के एक कब्रिस्तान में माल्यार्पण कर अपनी पांच दिवसीय इस्राईल यात्रा की शुरुआत की। बता दें कि लगभग 900 भारतीय सैनिकों को यरुशलम, रामले और हाइफ़ा में इस्राईल के कब्रिस्तानों में दफनाया गया था।

Exit mobile version