ISCPress

भारत ने काबुल से लगभग 80 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला

भारत ने काबुल से लगभग 80 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला

अफ़ग़ानिस्तान ने तालिबान के सत्ता पर क़ब्ज़ा करने के बाद वहां रह रहे भारतीयों को लाने का काम चल रहा है शनिवार को भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा काबुल से लगभग 80 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है ।

काबुल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के बाद विमान ताजिकिस्तान के दुशांबे में ईंधन भरवाने के लिए सुरक्षित रूप से उतरा. जहाँ से शाम को विमान के भारत पहुंचने के संभावना है

बता दें कि रविवार को काबुल पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद भारतीय वायुसेना के दो सी-17 ने काबुल में अपने डिप्लोमैटिक स्टाफ सहित 200 लोगों को पहले ही निकाल लिया था। जिसमे पहली उड़ान से सोमवार को 40 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया था जबकि दूसरे सी-17 विमान से मंगलवार को भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कुछ फंसे भारतीयों समेत करीब 150 लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया था।

ग़ौर तलब है कि तालिबान ने इस महीने पूरे अफ़ग़ानिस्तान में काबुल सहित लगभग सभी प्रमुख शहरों और शहरों पर कब्जा कर लिया।

अफ़ग़ानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब ध्यान काबुल से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर है। ।

एक अनुमान के अनुसार काबुल में फंसे भारतीयों की संख्या लगभग 400 हो सकती है और भारत उन्हें निकालने के तरीकों पर विचार कर रहा है।

गृह मंत्रालय एक अधिकारी का ये भी कहना है कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के कई शहरों में लगभग 1,000 भारतीय नागरिक अब भी फंसे हुए हैं. वे कहां और किस हाल में है, यह पता लगाना एक चुनौती साबित हो रहा है, क्योंकि उनमें से सभी ने दूतावास में अपना पंजीकरण नहीं कराया है.

Exit mobile version