ISCPress

भारत ने पंजाब में तैनात किया S-400 एयर डिफेंस

भारत ने पंजाब में तैनात किया S-400 एयर डिफेंस

भारत ने दुनिया की बेहतरीन वायु रक्षा प्रणाली एस-400 की पहली यूनिट को पंजाब सेक्टर में तैनात कर दी है।

भारत ने अमेरिका की तरफ प्रतिबंध लगाने की धमकी को नजरअंदाज करते हुए दुनिया की बेहतरीन वायु रक्षा प्रणाली एस-400 की पहली यूनिट को पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है।

पंजाब में एस-400 इसलिए तैनात किया गया है ताकि चीन और पाकिस्तान की तरफ से होने वाले आसमानी खतरों पर निगाह रखी जाए। रूस ने इस एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है।

इंडिया टुडे के अनुसार एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की पहली स्क्वॉड्रन को पंजाब सेक्टर में तैनात किया जा रहा है।’

पिछले दिनों दुबई एयरशो के दौरान रशियन फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल को-ऑपरेशन (एफएसएमटीसी) के डाइरेक्टर ने दमित्रि शुगाएव ने बताया कि भारत को एस-400 की आपूर्ति शुरू हो गई है।

बता दें कि भारत ने करीब 5.5 अरब डॉलर की लागत से एस-400 की पांच यूनिटें खरीदने का करार रूस के साथ किया है। जिसपर भारत को अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध की धमकी दी गई थी

रक्षा जानकारों का कहना है कि इस प्रणाली को ऐसी जगहों पर तैनात किया जाएगा जहां से चीन और पाकिस्तान के खतरों का मुकाबला आसानी से किया जा सके।

बताया जा रहा है कि इस रक्षा प्रणाली के उपकरणों को समुद्र और वायु मार्ग से लाया जा रहा है और जल्द ही इन्हें तय स्थानों पर तैनात कर दिया जाएगा।

गौर तलब है कि इस डील पर अमेरिका की भी नजर है। रूस के साथ इस डील पर आगे बढ़ने पर भारत पर अमेरिकी प्रतिबंध लगने का खतरा है। अमेरिकी विदेश मंत्री इस ओर इशारा कर चुके हैं।

Exit mobile version